चंडीगढ़, 24 जनवरी। Haryana के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आज Right to Information Act के तहत सूचना प्राप्त करने वालों के लिए pilot project के रूप में Online RTI portal launch किया।
इस तरह हरियाणा ने सरकारी ऑफिसों के कामकाज में digitization की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है।
Online RTI portal शुरु करने का उद्देश्य पीएम नरेंद्र मोदी के Digital India Campaign को आगे बढ़ाना भी है।
इस तरह काम करेगा Online RTI portal
राज्य सूचना आयुक्त अरुण सांगवान के अनुसार पोर्टल पर प्रथम अपील के रूप में एसपीआईओ द्वारा जानकारी डाली जाएगी।
द्वितीय अपील के रूप में राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा सुनवाई की जाएगी।
शुरू में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पोर्टल को मुख्य सचिव कार्यालय तथा हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय से जोड़ा गया है।
कोई भी व्यक्ति पोर्टल http://rtiharyana.gov.in पर लॉग इन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
इसके लिए उसके mobile पर OTP आएगा।
किसी भी विभाग से सूचना प्राप्त करने के लिए वह अपनी जानकारी इस पोर्टल पर डाल सकता है।
संबंधित विभाग के राज्य जन सूचना अधिकारी (SPIO) द्वारा मांगी गई सूचना को ऑनलाइन ही पोर्टल पर अपलोड किया जाएगी।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जनता, विभाग व SPIO को किसी प्रकार कठिनाई न हो।
(CM Manohar Lal said that the public, department and SPIO should not face any difficulty.)
इसके लिए सूचना का अधिकार अधिनियम में जो भी संशोधन करने की जरूरत होगी उसके लिए केन्द्र को लिखा जाएगा।