बिलासपुर, 5 दिसंबर। अगले 6 महीने के भीतर Bilaspur AIIMS को पूरी तरह शुरु कर दिया जाएगा।
(Bilaspur AIIMS will be fully operational within the next 6 months.)
यह घोषणा राज्यसभा सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दी।
(This announcement was made by BJP National President Jagat Prakash Nadda.)
वे राज्य में शत-प्रतिशत टीकारकरण होने पर स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान समाहोर में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को Bilaspur AIIMS में आने वाले समय में तमाम सुविधाएं मिलेंगी।
नड्डा ने कहा कि दिल्ली से बाहर एम्स की स्थापना करना पीएम नरेंद्र मोदी की एक परिकल्पना थी।
उल्लेखनीय है कि साल 1960 में दिल्ली में पहला एम्स स्थापित किया गया था।
Bilaspur AIIMS जैसे देश में स्थापित होंगे 22 अस्पताल
उन्होंने कहा कि पूरे देश में 22 एम्स स्थापित किए जा रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री के प्रयासों से संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान की आधारशिला प्रधानमंत्री ने करीब तीन वर्ष पहले रखी थी।
नड्डा ने कहा कि यह एक साल पहले बन चुका होता।
लेकिन, कोरोना महामारी के कारण संस्थान बनाने में देरी हुई।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले को PGI Chandigarh का 500 करोड़ रुपये का सैटेलाइट सेंटर मिला है।
नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य है।
उन्होंने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व के कारण यह संभव हो पाया है।
नड्डा ने भाजपा की सरकारों को प्रदेश के विकास का श्रेय दिया।
उन्होंने कहा कि कोलडेम, अटल सुरंग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की देन है।
OPD में पहली महिला मरीज पहुंची
Bilaspur AIIMS के डाॅ. कपिल शर्मा ने संस्थान की पहली OPD मरीज जिले कुल्लू की रेखा का इलाज भी किया।
उन्होंने covid vaccination में डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस अवसर पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छी सेवाएं देने में बिलासपुर एम्स की ओपीडी सुविधा मील का पत्थर साबित होगी।
अब प्रदेश के लोगों को यहां हर प्रकार की बीमारी का super specialty treatment की सुविधा मिलेगी।
बिलासपुर एम्स का फायदा प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।