चंडीगढ़, 29 नवंबर। Haryana के former CM Bhupender Singh Hooda 26 दिसंबर को Nuh में ‘विपक्ष आपके समक्ष‘ कार्यक्रम करेंगे।
पहले यह आयोजन नूंह में 11 दिसंबर को होना था।
हुड्डा ने स्पष्ट किया कि Nuh के कार्यक्रम में बदलाव कांग्रेस की दिल्ली रैली के मद्देनजर किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 12 दिसंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ बड़ी रैली कर रही है।
उल्लेखनीय है कि हुड्डा इससे पहले करनाल और जींद में ‘विपक्ष आपके समक्ष‘ कार्यक्रम कर चुके हैं।
इस कार्यक्रम के जरिए वे जहां जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हुए गठबंधन सरकार को घेर रहे हैं।
वहीं, इसके जरिए वे अपनी सियासी ताकत का भी प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
Nuh कार्यक्रम के लिए चल रही थी तैयारियां
हुड्डा समर्थक Nuh में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे थे।
इसी दौरान कांग्रेस की दिल्ली रैली की तारीख तय हो गई।
हुड्डा ने एक बयान जारी कर सरकार पर दोबारा हमले किए।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने घोटालों को छिपाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार पर बेतुके आरोप लगा रही है।
उन्होंने सवाल किया कि अगर भर्ती घोटालों में सरकार संलिप्त नहीं तो जांच से संकोच क्यों है।
हुड्डा ने कहा कि जिन लोगों पर भर्ती घोटाले का आरोप लगाते हैं, उन्हीं के समर्थन से सीएम सरकार चला रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कृषि को लाभकारी बनाने के लिए स्वामीनाथन के C-2 फार्मूले पर MSP दिए जाने की मांग की।
अब सरकार को इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए एमएसपी गारंटी का कानून बनाना चाहिए।
उन्होंने तंज कसा कि ‘MSP थी, है और रहेगी’ का नारा देने वाली सरकार को कानून बनाने से संकोच क्यों हो रहा है।
हुड्डा ने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को खारिज करने की मांग की।
इसके अलावा शहीद किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग भी दोहराई।