चंडीगढ़, 8 जुलाई। पंजाब के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान संबंधी मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में जन-औषधि केंद्र खोलने के आदेश दिए हैं।
आज यहां डॉक्टरी शिक्षा और अनुसंधान अधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला और अमृतसर के कार्य और प्रगति का जायजा लेने की गई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये सोनी ने कहा कि अमृतसर निवासियों को सस्ती जैनरिक दवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए जन-औषधि केंद्र जल्द स्थापित करके शुरू किया जाये।
मीटिंग के दौरान विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शेखर ने बताया कि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट अमृतसर का काम बहुत तेजी से चल रहा है और इसको जल्द ही मुकम्मल करके पंजाब राज्य के लोगों को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी मेडिकल कालेज पटियाला में भी कैंसर संबंधी सुपर स्पेशलिस्ट सेवाएं भी जल्द शुरू की जा रही हैं।
मीटिंग में दूसरों के अलावा डॉक्टर शिक्षा और अनुसंधान विभाग के डायरेक्टर डा.सुजाता शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर डा. आकाशदीप अग्रवाल, सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला के प्रिंसिपल डा.राजन सिंगला, सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला के मेडिकल सुपरडैंट डा.एच.एस रेखी और सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के प्रिंसिपल डा.राजीव देवगन उपस्थित थे।