चंडीगढ़, 7 मार्च। पंजाब हैल्थ व फेमली वेलफेयर डिपार्टमेंट के हैडक्वार्टर में आज outbreak cell शुरु हो गया।
(The outbreak cell started today at the Headquarters of Punjab Health and Family Welfare Department.)
इसका उद्घाटन विभाग के प्रमुख सचिव राज कमल चौधरी ने किया।
इस मौके पर डायरैक्टर डॉ. जीबी सिंह, डॉ. ओ.पी. गोजरा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
outbreak cell करेगा फैलने वाली बीमारियों कीं निगरानी
चौधरी ने बताया कि outbreak cell पंजाब में समय-समय पर फैलने वाली diseases की Surveillance व रिपोर्टिंग करेगा।
इससे गंभीर सांस की बीमारी/इनफ्लूएंजा, डेंगू, मलेरिया, स्वाईन फ्लू, हैजा की निगरानी करना आसान होगा।
आउटब्रेक सेल hot spots की पहचान करने में डाटा के द्वारा रुझान की निगरानी और विश्लेषण करेगा।
यह सेल पूर्ण तौर पर कंप्यूटराइज्ड किया गया है।
cell की निगरानी एक डिप्टी डायरैक्टर स्तर के अधिकारी के लेवल पर की जाएगी।
सेल में जीआईएस समेत कोविड-19 का लाइव डाटा प्रदर्शित करने के लिए एलसीडी स्क्रीन भी लगाई गई है।
चौधरी ने इस कदम के लिए विभाग के अधिकारियों व स्टाफ की पीठ थपथपाई।
इस मौके पर डिप्टी डायरैक्टर डॉ. राजू धीर, सहायक डायरैक्टर डॉ. गगनदीप ग्रोवर भी मौजूद रहे।
इसके अलावा डॉ. सन्दीप सिंह गिल, प्रोग्राम अधिकारी डॉ. शमिन्दर कंग, डॉ. दपिन्दर सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।