चंडीगढ़, 19 जनवरी। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि Padma Scheme गांव के युवाओं के लिए लैंडमार्क साबित होगी।
(Haryana Deputy CM Dushyant Chautala said that the Padma scheme will prove to be a landmark for the youth of the village.)
Padma Scheme से जहां लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे वहीं पंचायतों की आय में वृद्धि होगी।
यह जानकारी उन्होंने ‘पदमा’ स्कीम (Padma Scheme) से संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी।
इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली व श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे।
Padma Scheme पर तेजी से काम कर रही है सरकार
डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र की Padma Scheme को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में MSME को बढ़ावा देने के लिए ‘land-pool policy’ बनाई जा रही है।
इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है, जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
चौटाला ने बताया कि land pooling के तहत हर एक ब्लॉक में करीब पचास एकड़ जमीन जुटाई जाएगी।
(Chautala said that under land pooling, about fifty acres of land would be raised in each block.)
राज्य सरकार ने ब्लॉक-वाइज कुछ उत्पाद तय किए गए हैं जिनको एक्सपोर्ट करवाने में भी सरकार मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के कई गांवों में हुनरमंद लोगों द्वारा ऐसे क्वालिटी प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं।
जिनकी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी कीमत मिल सकती है।
लेकिन जानकारी के अभाव में उनको मजबूरी में लोकल लेवल पर कम दामों पर बेचना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि हर ब्लॉक में बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए एक कलस्टर बनाया जाए।
इन जगहों पर MSME की तरह लोगों को industry लगाने के लिए प्लॉट उपलब्ध करवाए जा सकें।
इस कलस्टर में बिजली, पानी, सडक़, बैंक, कॉमन सर्विस सैंटर जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।