चंडीगढ़, 29 सितंबर। हरियाणा के गांवों में स्टेडियम का रख-रखाव करने के लिए विकास व पंचायत विभाग ने भी खेल विभाग के साथ मिल आगे बढ़कर तैयारी शुरू कर दी है।
प्रत्येक जिला के एक-एक ग्रामीण खेल स्टेडियम को मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों से अगले एक माह में मॉडल के तौर पर सुदृढ़ एवं सुंदर बनाया जाएगा। जो भी मॉडल सर्वश्रेष्ठ होगा, उसके अनुसार पूरे राज्य के ग्रामीण स्टेडियमों को तैयार किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां हरियाणा निवास में विकास एवं पंचायत विभाग तथा खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
डिप्टी सीएम, जो स्वयं भारतीय टेबल टेनिस फैडरेशन के अध्यक्ष भी हैं, ने प्रदेश के गांवों में खिलाड़ियों के लिए संसाधन मुहैया करवाने तथा सरकार द्वारा पहले से बनाए गए राजीव गांधी खेल परिसरों को मैंटेन कर सकारात्मक माहौल बनाने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग तथा खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक से लेकर पैरा-ओलंपिक खेलों तक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है, इनमें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों की संख्या अधिक है। गांव में सुविधाएं न मिलने के कारण उनको शहरों का रूख करना पड़ता है।
चौटाला ने बैठक में उपस्थित सभी जिला परिषदों के सीईओ को निर्देश दिए कि वे अगले एक माह में अपने-अपने जिला के एक-एक गांव में स्टेडियम को सुंदर एवं सुदृढ़ बना कर दिखाएं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मनरेगा योजना के तहत अब 282 कार्य करवाए जा सकते हैं जिनमें खेल के मैदान को समतल करना, घास लगाना जैसे कई कार्य ऐसे हैं जिनसे स्टेडियमों के सौंदर्यकरण व रख-रखाव के कार्य हो सकते हैं।
उन्होंने उक्त दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसी योजना तैयार करें जिससे मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों से स्टेडियमों में अधिक से अधिक काम करवाए जा सकें, इससे गांव के लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार भी मिलेगा और खिलाडिय़ों को खेल सुविधाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसी संभावना तलाशें कि इन खेल स्टेडियमों में इंडोर-हॉल, बड़ा कमरा, टायॅलेट आदि की सुविधा के साथ-साथ नियमित साफ-सफाई बनी रहे ताकि संबंधित गांव के खिलाडिय़ों में खेल के प्रति सकारात्मक दृष्टिïकोण बने और वे अपने अभ्यास पर ध्यान केंद्रित रख सकें।
इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा,खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक आरसी बिढ़ान, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।