चंडीगढ़, 24 जुलाई। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने छठी से बारहवीं तक के छात्रों की पढ़ाई का असेसमेंट करने और इसमें और सुधार लाने के लिए 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग करने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि डायरेक्टर (एससीईआरटी) जगतार सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में इन पेरेंट्स-टीचर मीटिंगों के दौरान टीचरों को बच्चों और उनके माता-पिता तक पहुंच करने के लिए कहा गया है जिससे छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी या कमजोरी का पता लगाकर इस काम को और बेहतर बनाया जा सके।
प्रवक्ता के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई को और अधिक योजनाबद्ध बनाना है। मीटिंग दौरान बच्चों बारे उनके माता-पिता के साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएसए) सहित सभी तरह की जानकारी साझा करने, उनके स्वास्थ्य देखभाल बारे चर्चा करने, जुलाई महीने के मुल्यांकन बारे सूचित करने के लिए टीचरों को कहा गया है। इस दौरान टीचरों को कोविड-19 से सम्बन्धित जारी हिदायतों का पालन करने के लिए भी कहा गया है।