चंडीगढ़, 10 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रगतिशील विजन व सतत प्रयास से हरियाणा वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। वैश्विक निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के फलस्वरूप हरियाणा विदेशी निवेशकों के लिए पहली पसंद है। हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर एकीकृत विमानन हब की विकास परियोजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य से तकनीकी सहायता हेतु वित्त व्यवस्था प्रबंधन की दिशा में हरियाणा सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी (यू.एस.टी.डी.ए.) और हरियाणा एयरपोर्ट विकास निगम के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू पर अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी (यू.एस.टी.डी.ए.)की ओर से अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी और हरियाणा एयरपोर्ट विकास निगम की ओर से नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता हिसार हवाई अड्डे पर संचालन, एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर और विश्व बंदरगाह कार्गो लॉजिस्टिक हब, ओवरहालिंग (एम.आर.ओ.) की सुविधा आदि विकास परियोजनाओं की तैयारी और क्रियान्वयन के लिए तकनीकी सहायता हेतु किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह एमओयू हरियाणा प्रदेश के विमानन क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देने में सहायक होगा। इस समझौते से प्रस्तावित रोड मैप से न केवल विमानन क्षेत्र में तकनीकी प्रगति होगी बल्कि दीर्घकालीन आर्थिक विकास भी होगा। यूएस के साथ यह साझेदारी नवाचार और सहयोग में एक उदाहरण बनेगी और इसका लाभ महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार को विकसित करने में अहम रहेगा। इस समझौते के अंतर्गत एयरपोर्ट के विकास और संचालन के लिए अलग-अलग परियोजनाएं बनाना, सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत निवेशकों को आकर्षित करना भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साझेदारी बुनियादी ढांचे में भारत की रणनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि विमानन क्षेत्र में यह एमओयू प्रेरणादायक रहने के साथ ही हरियाणा राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित भी करेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस एमओयू के तहत हरियाणा सरकार अपना पूरी संजीदगी के साथ दायित्व निर्वहन करेगी। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य राज्य को विनिर्माण व लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में एक पसंदीदा स्थान बनाना है।
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से नागरिक उड्डयन एवं विमानन क्षेत्र में हरियाणा और अमेरिका के बीच एक नया अध्याय जुड़ रहा है जो वैश्विक विकास में अहम कड़ी साबित होगा। उन्होंने कहा कि विगत दो साल से वे भारत में राजदूत हैं और भारतीय संस्कृति ने उनका दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि भारत एक बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और भारत अब इंफ्रास्ट्रक्चर में नित नए आयाम हासिल कर रहा है। भविष्य में भारत और अमेरिका के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे।
एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने अमेरिका के राजदूत सहित अन्य गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया और हरियाणा सरकार की कार्यशैली से अवगत कराया।
इस अवसर पर आवास आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली, डी. सुरेश, नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव श्यामल मिश्रा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, यूएस दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।