चंडीगढ़, 26 जून। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सभी जिला अधिकारियों एवं नशा मुक्ति केंद्रों को उनके क्षेत्रों में 5 हजार से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं ।
यादव ने आज नशा विरोधी दिवस पर नारनौल में पौधारोपण करते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यावरण की शुद्धि होगी बल्कि इससे नशा प्रेमियों को स्वयं को व्यस्त रखने के लिए एक विकल्प भी होगा तथा उन्हें प्रकृति की ओर अपना रुझान पैदा करने का अवसर मिलेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य में इस समय 104 नशा मुक्ति केंद्र हैं, जिन्हें अपने आसपास के क्षेत्रों में कम से कम 50 पौधे लगाने को कहा गया है। इस कार्य में सभी जिला समाज कल्याण अधिकारी भी अपना सहयोग करेंगे। इसी पर बल देते हुए आज उन्होंने पौधारोपण किया है ताकि प्रदेश के सभी नशा मुक्ति केंद्र तथा आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण को बल मिले।