चंडीगढ़, 19 नवंबर। PM नरेंद्र मोदी ने तीन Agriculture Laws वापस लेकर अपना उदार चरित्र दिखा दिया है।
यह टिप्पणी हरियाणा के CM मनोहरलाल ने उक्त कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर की।
उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रधानमंत्री का कद और बड़ा हो गया है।
यहां मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि केंद्र छोटे व सीमांत किसानों के लाभ के लिए तीन नए कृषि कानून लाया था।
किसानों ने इन Agriculture Laws का स्वागत किया था।
परंतु कुछ किसानों को किसी कारणवश ये कानून लाभदायक नहीं लगे।
किसान फिर लगभग 11 महीनों से दिल्ली की सरहदों पर बैठे।
किसान हित को देखते हुए पीएम ने Agriculture Laws वापस लेने की घोषणा कर अपने उदार दिल का प्रदर्शन किया है।
Agriculture Laws पर घोषणा के बाद घरों को लौट जाएं किसान -सीएम
सीएम ने धरने पर बैठे किसानों से अपील की कि अब वे अपना धरना तुरंत खत्म करें और घरों को लौट जाएं।
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से आम आदमी को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अब इस मुद्दे के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाया जाना चाहिए।
किसानों द्वारा एमएसपी से जुड़ी मांग पर सीएम ने कहा कि जल्द ही एक कमेटी गठिक की जाएगी।
इसमें किसान प्रतिनिधि, राज्यों सरकारों के प्रतिनिधि और वैज्ञानिक भी शामिल होंगे।
मुझे उम्मीद है इस संबंध में भी निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।
पीएम के प्रति विश्वास बनाए रखें किसान – मनोहरलाल
किसानों पर दर्ज मामलों से जु़ड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि जिस मामले में आपसी समझ बनती है तो कई विषयों पर विचार किया जाता है।
कुछ मामले सामान्य होते हैं जबकि कुछ गंभीर धाराओं में भी दर्ज किए जाते हैं।
अब अपनी ओर से भी सार्थक पहल की जाएगी और किसी भी प्रकार के विवाद को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों से आग्रह करूंगा कि वे अब चिंता न करें और प्रधानमंत्री की घोषणा पर भरोसा रखें।