नई दिल्ली, 5 जनवरी। पीएम नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा गंभीर सुरक्षा चूक के चलते बीच में रद्द हो गया। उनकी फिरोजपुर में जनसभा समेत अन्य कार्यक्रम थे।
इस घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली है।
साथ इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के लिए बठिंडा से सड़क मार्ग से जा रहे थे।
इस सड़क पर करीब 30 किलोमीटर पहले फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक की हुई थी।
गृह मंत्रालय के मुताबिक पीएम का काफिला इसके चलते करीब 15-20 मिनट तक फंसा रहा।
बाद में काफिले को वापस बठिंडा एयरपोर्ट ले जाने का फैसला लिया गया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक करार दिया
इधर, समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई का एक ट्वीट सामने आया है।
इसमें बठिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि पीएम ने एयरपोर्ट से लौटते हुए अधिकारियों से कहा कि, अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट आया।
इस ट्वीट समेत पूरे घटनाक्रम से सियासत में उबाल आ गया है।
पंजाब की कांग्रेसी सरकार पूरे घटनाक्रम को लेकर निशाने पर आ गई है।
देश के बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चन्नी सरकार पर हमला तेज कर दिया है।
पंजाब की कांग्रेसी सरकार पर जानबूझ कर पीएम की फिरोजपुर रैली में अड़चन डालने के आरोप लग रहे हैं।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर का फेलियर सामने आ गया है।
उन्होंने सीएम और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको पदों पर रहने का अधिकार नहीं है और पद छोड़ देने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पीएम का आज पंजाब में दौरा था।
वे हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए दिल्ली से बठिंडा पहुंचे थे।
यहां से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए आगे जाना था।
लेकिन, बरसात और कम रोशनी के चलते पीएम ने कुछ देर इंतजार करने के बाद सड़क मार्ग से आगे जाने का फैसला लिया था। जिसमें दो घंटे लगते।