चंडीगढ़, 29 अगस्त। पुलिस विभाग नागरिकों के कल्याण में लगे सर्वोत्तम विभागों में शामिल है, जिसमें जनसेवा के सर्वाधिक अवसर मिलते हैं।
यह बात हरियाणा पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष व होम गार्ड के महाआदेशक केके सिंधु ने हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में आयोजित विदाई सम्मान समारोह के दौरान कही।
उल्लेखनीय है कि सिंधु 35 वर्ष के सफल सेवाकाल के बाद 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।
उन्होंने विदाई सम्मान परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली।
इस अवसर पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि को परंपरा का निर्वाह करते हुए फूलों से सुसज्जित खुली जिप्सी में पुष्प वर्षा करते सम्मानपूर्वक विदा किया।
सिंधु ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अच्छी भावना से काम करने का परिणाम यह होता है कि लोग आपके साथ जुड़ते चले जाते हैं। इसलिए हमेशा दूसरों की भलाई का प्रयास करते रहें और सद्भावनापूर्ण व्यवहार बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि खाकी वर्दी पहनने के बाद सैनिक की तरह ही पुलिसकर्मी की पहचान जीवन भर पुलिस के रूप में ही रहती है। हमेशा जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करें और अपने विभाग की प्रतिष्ठा को बढ़ाते रहें। पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकते हैं।
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी परिवार के मुखिया की तरह कर्मचारियों के कल्याण का ध्यान रखें तथा कर्मचारी भी कर्तव्यनिष्ठा से हरियाणा पुलिस की बेहतरी में अपना योगदान दें। खेलों को अपने जीवन में अपनाएं क्योंकि खेलों से हम टीम के रूप काम करना और हार-जीत में समभाव रहना सीखते हैं। खेल स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने कहा कि केके सिंधु कुशल पुलिस अधिकारी हैं और इन्होंने पुलिस सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ये सदैव अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहे हैं।