चंडीगढ़, 31 मई। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में 500 पेटी अंग्रेजी Liquor बरामद की गई है और मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(A huge quantity of 500 boxes of English Liquor has been recovered from a container truck in Fatehabad district of Haryana.)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव खाराखेड़ी बस अड्डा के करीब नेशनल हाईवे पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की हुई थी।
नाके पर गुजरने वाली गाड़ियों की चैकिंग का काम चल रहा था।
इसी दौरान पुलिस को एक कंटेनर ट्रक में लाखों रुपये की अवैध Liquor की खेप को लेकर सूचना मिली।
पुलिस ने हिसार की ओर से आ रहे गुजरात नंबर के ट्रक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया।
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी ब्रांड की 500 पेटी Liquor यानी कुल 6000 बोतलें बरामद हुई।
(On searching the truck, 500 boxes of English brand Liquor i.e. a total of 6000 bottles were found in it.)
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जालौर जिले के निवासी भंवर लाल और अमरा राम के रूप में हुई है।
दोनों के खिलाफ आबकारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
ट्रक मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है।