चंडीगढ़, 29 नवंबर। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन Amarinder सिंह आज Haryana के CM Manohar Lal से मिले।
(Former Punjab CM Captain Amarinder Singh met Haryana CM Manohar Lal today).
यह मुलाकात हरियाणा सीएम की सरकारी कोठी पर दिन में हुई।
इस मुलाकात के साथ सियासी गलियारों में खासी चर्चा शुरु हो चुकी है।
कांग्रेस छोड़ने के बाद Amarinder पहली बार मनोहर से मिले
Amarinder कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार सीएम मनोहर लाल से मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
हालांकि अमरिंदर सिंह ने बाद में इसे शिष्टाचारवश मुलाकात बताया।
कैप्टन Amarinder व मनोहर के बीच नहीं थे अच्छे रिश्ते
यहां बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह व मनोहर लाल के बीच अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं।
खासतौर पर जब Amarinder पंजाब के Chief Minister थे तो दोनों में टकराव हुए थे।
किसान आंदोलन (farmer’s movement) के दौरान तो दोनों के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई थीं।
इसी तरह SYL canal के मुद्दे पर भी दोनों में टकराव तीखा हो गया था।
इस मुलाकात से साफ हो गया है कि सियासत में ऊंठ किस करवट बैठ जाए यह निश्चित नहीं होता।
बहरहाल, इतना तय है कि इस मुलाकात का पंजाब के चुनावी माहौल पर असर पड़ना तय है।
Amarinder ने विरोधियों पर खड़ा किया मनोवैज्ञानिक दबाव
देखा जाए तो अमरिंदर ने एक तरह से इस मुलाकात के बहाने अपने विरोधियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव खड़ा कर दिया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ने के बाद नई पार्टी बनाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
काबिलेगौर बात ये है कि दोनों के बीच मुलाकात तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद हुई है।
वैसे भी अमरिंदर को लेकर चर्चाएं हैं कि वे पंजाब चुनावों के लिए बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं।
अगले साल के शुरू में हैं पंजाब विधानसभा चुनाव
पंजाब में विधानसभा चुनाव अगले के शुरू में होने हैं।
कुल मिलाकर अमरिंदर व मनोहर के बीच मुलाकात से सियासत तेज हो गई है।
निश्चित तौर पर अमरिंदर अब पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस के निशाने पर आ जाएंगे।
इसके कुछ रुझान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कुछ हालिया बयानों में देखे जा सकते हैं।
चन्नी इन दिनों पंजाब के दौरे पर हैं और वे अकालियों, बीजेपी, आप के अलावा अमरिंदर पर भी निशाने साध रहे हैं।
दूसरी ओर देखा जाए तो बीजेपी अब तक अमरिंदर के मामले में वेट एंड वॉच की भूमिका में दिखी है।
इसी तरह पंजाब की मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी भी अब तक अमरिंदर पर खुलकर नहीं बोल रही थी।
अमरिंदर इससे पहले सीएम का पद छोड़ने के बाद बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी मिल चुके हैं।
उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी सियासी गलियारों में नोटिस की गई थी।