चंडीगढ़, 26 अक्तूबर। Dengue महामारी पर पंजाब में सियासत शुरु हो गई है।
Dengue के चलते बेकाबू हो रहे हालातों के चलते सरकार घिरी नजर आ रही है।
तमाम सियासी दलों ने सरकार पर निशाना साध लिया है।
विपक्षी दल सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि Dengue का डंक, पंजाब को पिछले कई दिनों से बीमार कर रहा है।
सूबे में कई मौतों की भी खबरें सामने आ रही हैं।
यही नहीं, Dengue के इलाज के लिए दवाइयों तक की किल्लत की शिकायतें सामने आ रही हैं।
सरकारी अस्पतालों में भीड़ है और इंतजाम भी नाकाफी हैं।
वहीं प्राइवेट अस्पतालों की लूट की शिकायतें भी चौतरफा से आ रही हैं।
इन मुद्दों पर सियासी दल खासे सक्रिय हो गए हैं।
इस कड़ी में मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक स्वास्थ्य मंत्री ओपी सोनी से मिले।
आप के शिष्टमंडल ने प्रदेश में बेकाबू हुए हालातों के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।
आप विधायकों ने सरकार से ढीला रवैया छोड़कर Dengue के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाने की मांग की।
यह शिष्टमंडल विधायक अमन अरोड़ा की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री से मिला था।
आप विधायकों ने मांग पत्र देने के बाद मीडिया के सामने आकर सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
Dengue पर आप ने यह दिखाई तस्वीर
आप विधायकों ने कहा कि केवल सूनाम-संगरूर ही नहीं, पूरे पंजाब में Dengue का कहर है।
उन्होंने बताया कि सूबे की सभी सरकारी डिस्पेंसरी व सरकारी अस्पताल स्वयं वेंटिलेटर पर हैं।
इसके चलते लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।
आप विधायकों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है।
अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा हालातों ने कोरोना दौर की याद ताजा कर दी है।
कोरोना काल में भी प्राइवेट अस्पतालों को खुली लूट की छूट दे दी गई थी।
उन्होंने कहा कि Dengueअचानक फैलने वाली प्राकृतिक मुसीबत नहीं है।
आप नेता ने कहा कि कोरोना के समय ऑक्सीजन की किल्लत थी।
अब Dengue महामारी के दौर में प्लेटलेट्स किटों की कालाबाजारी हो रही है।
उन्होंने दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजाब में डेंगू से निपटने को कदम उठाने की मांग की।