चंडीगढ़, 24 फरवरी। हरियाणा में 1.80 लाख रुपए से कम इनकम वाले poor families को आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा।
यह लाभ उन poor families को मिलेगा जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के आंकड़ों में शामिल नहीं हैं।
यह घोषणा हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान की।
इस दौरान गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस मौके पर मौजूद रहे।
poor families को बेनिफिट देने के लिए प्रोसेस शुरु
सीएम ने कहा कि अंत्योदय की भावना से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा।
इसके लिए ऐसे सभी वैरिफाइड इनकम वाले परिवारों के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरु कर दिया गया है।
इनकम वैरिफिकेशन के तीन फेस पहले ही पूरे हो चुके हैं।
अब इन वैरिफाइड परिवारों का डेटा आयुष्मान भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
इसके बाद इन poor families को कार्ड मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार अंत्योदय उत्थान योजना शुरू की है।
इसके तहत पहले चरण में विशेष अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया था।
जिसमें लगभग 90,000 पात्र परिवारों ने फार्म भरे हैं।
जिनमें से सहायता प्रदान करने के लिए 37512 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन मेलों का दूसरा चरण 2 से 17 मार्च तक आयोजित होगा।
इसमें करीब एक लाख poor families को बुलाया जाएगा।
इसके अलावा अगले वर्ष भी यह मेले जारी रहेंगे।
23,000 पात्र पेंशन लाभार्थियों तक पहुंचेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने आंकड़ों के अनुसार लगभग 23000 लोग वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र हैं।
जिन्होंने किसी कारणवश इसके लिए आवेदन नहीं किया।
इसलिए अब राज्य सरकार ने इनतक पहुंचने के लिए सक्त्रिय दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है।
अब उनके घर द्वार पर ही पेंशन का लाभ पहुंचाएगी।
इस मौके पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, डीजीपी पीके अग्रवाल भी इस दौरान मौजूद रहे।