चंडीगढ़, 17 नवंबर। हरियाणा के colleges में admission के लिए Portal को दोबारा खोल दिया गया है।
पोर्टल 16 से 22 नवंबर तक खुला रहेगा।
यह जानकारी शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि जो छात्र किन्हीं कारणों से अब तक colleges एडमिशन नहीं ले सके हैं, वे तुरंत एप्लाई करें।
colleges में एडमिशन के साथ-साथ स्कूलों पर यह हुआ फैसला
मंत्री कंवरपाल ने colleges में एडमिशन (admission) के साथ-साथ स्कूलों के खोलने पर भी अहम फैसला लिया।
उन्होंने बताया कि अब सभी स्कूल 1 दिसंबर से पूरी सुरक्षा के साथ पूरे समय के लिए खोले जाएंगे।
मंत्री ने हालांकि यह भी जोड़ा कि मिड डे मील एक जनवरी से शुरू किया जाएगा।
डेंगू से निपटने को स्कूलों में यह उठाए गए कदम
मंत्री कंवरपाल ने डेंगू पर हुए सवालों पर बताया कि स्कूलों में फॉगिंग करवा दी गई है।
टीचरों (teachers) को भी सुरक्षा के निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो उसका समाधान किया जाएगा।
टीचरों की कमी पर मंत्री ने कहा कि एचपीएससी व एचएसएससी को डिमांड भेजी गई है।
इन पदों की भर्ती जल्द की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की स्वायत्ता खत्म नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि आयोग को नियुक्तियां करने का अनुभव है।
प्रोफेसर और अन्य स्टाफ की भर्ती के लिए उसके अनुभवों का लाभ लिया जा रहा है।
कुलपति ही सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष होंगे – कंवर पाल
उनके अलावा 2 आयोग से, एक सरकारी प्रतिनिधि तथा एक सदस्य यूनिवर्सिटी से लिया जाएगा।
कंवर पाल ने बताया कि चलाए जा रहे सुपर-100 (Super-100) कार्यक्रम को बड़ी सफलता मिली है।
इस साल इसमें 28 बच्चों का चयन आईआईटी में तथा 24 छात्रों का चयन नीट में हुआ है।
नीट में चयनित 24 में से 7 छात्रों का चयन एम्स के लिए हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब रेवाड़ी और पंचकूला के बाद करनाल में भी सुपर- 100 का सेंटर खुलेगा।
मंत्री ने बताया कि CBSC से affiliated संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या 22 से बढ़ाकर 136 की गई है।
पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने बताया कि 4 से 20 फरवरी तक सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस बार सहयोगी राज्य जम्मू-कश्मीर तथा सहयोगी देश यूके होगा।