चंडीगढ़, 15 नवंबर। power companies को मुनाफे (profit) में लाने पर हरियाणा roll model बन गया है।
केंद्र तो इसके लिए हरियाणा का मुरीद हो गया है।
Haryana की power companies प्रदेश में line loss को कम (declined) करने के परिणामस्वरूप मुनाफे में आई हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हरियाणा के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं।
उन्होेंने केंद्रीय विद्युत विभाग के सचिव से हरियाणा का स्टडी कराने की बात कही है।
निर्मला सीतारमण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों व
प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक कर रही थीं।
बैठक में निवेश के लिए निवेश वृद्धि तथा एक सुधार केंद्रित कारोबारी माहौल बनाने पर चर्चा हुई।
power companies के मुनाफे को लेकर सीएम ने गिनाए कारण
इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने power companies के मुनाफे में आने के कई कारण गिनाए।
सीएम ने कहा कि उदय योजना के तहत डिस्कॉम के सकल वितरण व वाणिज्यिक घाटे को कम करने के प्रयास चल रहे हैं।
पिछले 5 साल में loss 2015-16 के 30.02 % से घटकर (declined) 2020-21 में 16.22 % रह गया।
डिस्कॉम ने 2017-18 के दौरान लक्ष्य वर्ष से दो साल पहले ही 412 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वर्ष 2018-19 में यह लाभ 291 करोड़ रुपये और वर्ष 2019-20 में 331 करोड़ रुपये रहा।
उन्होंने कहा कि डिस्कॉम अगले 3 साल में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगा।
इसके लिए energy efficient service limited के साथ समझौता किया गया है।
सीएम ने बताया कि दिसंबर 2020 तक 2.15 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
डिस्कॉम ने स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के तहत कई कदम उठाए हैं।
इनमें प्रीपेड सुविधा, ट्रस्ट रीडिंग – बेस्ड बिलिंग, बिजली बिल ऑनलाइन देखने आदि जैसे कदम शामिल हैं।
अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए यह उठे कदम
सीएम ने बताया कि अर्थव्यवस्था के पुनः उत्थान के लिए चार स्तंभों पर आधारित रणनीति बनाई गई।
बैठक के दौरान सीएम ने परिवार पहचान पत्र के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र नागरियों के ईज ऑफ लिविंग में सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा।