शिमला, 24 अगस्त। हिमाचल प्रदेश सरकार बंपर भर्तियां करने की तैयारी में हैं। इसके तहत शिक्षा विभाग में ड्राइंग टीचरों के 820 पदों और फिजिकल एजुकेशन टीचरों के 870 पदों सहित टीचरों की विभिन्न कैटेगरियां के 4000 पद भरे जाएंगे।
इस संबंध में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय ले लिया गया है। इस फैसले से कोरोनाकाल में रोजगार तलाश रहे बेरोजगारों की बड़ी आस बंध गई है।
कैबिनेट ने छात्रों को उनके घर के करीब शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन 4000 पदों में से 2640 पद प्राइमरी एजुकेशन विभाग जबकि 1360 पद उच्चतर शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर भी भरने का फैसला लिया। बैठक में फैसला किया गया कि टीचरों के विभिन्न पद बैच आधार पर शीघ्रता से भरे जाएंगे।
कैबिनेट में यह भी हुए फैसले
कैबिनेट ने शहरी विकास विभाग द्वारा विश्व बैंक और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के साथ नेगोशिएशन पैकेज के प्रारूप को मंजूरी दी ताकि ग्रेटर शिमला इलाके में जलापूर्ति योजना सेवाओं में सुधार के लिए विश्व बैंक के माध्यम से 250 मिलियन डॉलर (1813 करोड़ रुपये) का वित्त पोषण किया जा सके। उल्लेखनीय है कि शिमला में पीने का पानी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
बैठक के दौरान राज्य में कोविड-19 की स्थिति और संभावित तीसरी कोरोना लहर से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों पर भी प्रस्तुति दी गई।
बैठक में बिलासपुर की सदर तहसील के लाड़ाघाट में नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति दी गई जबकि सैद्धान्तिक रूप से नई पेंशन योजना के तहत आने वाले शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु ग्रेच्युटी का लाभ देने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर, हमीरपुर, रिकांग पिओ और नाहन के एडीआर केन्द्रों के लिए अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से आशुलिपिकों के चार पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की।
इसी तरह जेबीटी के रिक्त पदों पर जेबीटी के समकक्ष योग्यता वाले 24 गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण शिक्षकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति के साथ-साथ कुछ अन्य फैसले भी लिए गए।