चंडीगढ़, 9 जनवरी। हरियाणा में 980 Medical Officers की भर्ती (Recruitment) की तैयारी है।
(Preparation is on for recruitment of 980 Medical Officers in Haryana.)
यह खुलासा हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री (Anil Vij) अनिल विज ने किया है।
विज ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए जल्द ही Medical Officers की भर्ती की जाएगी।
भर्ती (हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज ग्रुप-ए) (Haryana Civil Medical Services Group-A) की होगी।
इसके लिए एक विज्ञापन (Advertisement) भी जारी कर दिया गया है।
विज ने कहा कि पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
980 Medical Officers के रिक्त पड़े हैं पद
उन्होंने कहा कि विभाग 980 रिक्त पदों के तहत इन मेडिकल अधिकारियों की भर्ती करेगा।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में नियमित भर्ती के तौर पर रखा जाएगा।
(He said that the officers would be kept as regular recruits in various health institutions.)
विज ने बताया कि इन 980 पदों में से 270 पद सामान्य श्रेणी (270 Posts General Category) के हैं।
472 पद अनुसूचित जाति श्रेणी के भरे जाएंगे।
इसी तरह 80 पद बीसी-ए श्रेणी, 25 पद बीसी-बी श्रेणी, 133 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आरक्षण का लाभ तथा आवेदन फॉर्म आदि जानकारी वेबसाइट http://haryanahealth.nic.in पर जाकर देखी जा सकती है।