पिपलांवाला(होशियारपुर) , 22 अक्तूबर। Treated Water से खेतों की प्यास बुझाने की तैयारी में पंजाब सरकार जुट गई है।
होशियारपुर में इसको लेकर एक प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो गया है।
प्रोजेक्ट के जरिए 7 गांवों में करीब 2500 एकड़ रकबे की सिंचाई इस पानी के जरिए होगी।
पंजाब के भूमि व जल सरंक्षण मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने 11.10 करोड़ रुपए की लागत वाले प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखाष
इस मौके पर उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट कुछ महीने में पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के सीवरेज का पानी ट्रीटमेंट के बाद अंडर ग्राउंड पाइपों के जरिए खेतों तक पहुंचेगा।
प्रोजैक्ट की रोजाना क्षमता 30 एमएलडी होगी।
Treated Water का इन गांवों को होगा फायदा
शोधित पानी पिपलांवाला, पुरहीरां, बसी दौलत खां, सिंगड़ीवाल, कुरांगना, पंडोरी रुकमण व मड़ूली ब्राह्मणां को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यह शोधित हुआ पानी फसलों की काश्त के लिए बहुत अच्छा होगा।
मंत्री के अनुसार इस पानी से फसलों को कोई नुकसान नहीं होगा।
राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि इस पानी की सप्लाई पूरा साल होगी।
उन्होंने छप्पड़ों का पानी भी सिंचाई के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
इस पहलकदमी के तहत राज्य सरकार 23 छप्पड़ों का पानी सिंचाई के लिए इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पंजाब में 4 मिलियन फुट एकड़ छप्पड़ों के पानी की उपलब्धता है।
विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट किसानों को लिए फायदेमंद साबित होगा।
किसानों को फसलों के लिए खादों व कीटनाशकों का प्रयोग भी कम करना पड़ेगा।
विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि इससे किसानों की पैसे की भी बचत होगी।
इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा भी मौजूद थे।
इसके अलावा नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिला यूथ कांग्रेस कपूरथला के कार्यकारी अध्यक्ष हरनूर सिंह हरजी मान समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।