चंडीगढ़, 2 दिसंबर। Punjab CM Charanjeet Singh Channi (चरणजीत सिंह चन्नी) ने अपने कार्यकाल के 72 दिनों (days) का Report Card पेशकर विरोधियों को ललकार दिया है।
उन्होंने खम ठोककर कहा कि उनकी सरकार का कोई एक भी फैसला या घोषणा बताने की चुनौती दी है जो जमीनी स्तर पर लागू न हुआ हो।
चन्नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थोड़े समय के बावजूद उनकी सरकार बाकी रहते मसलों के निपटारे में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने Arvind Kejriwal को सलाह दी कि ईर्ष्या की बजाए पंजाब के विकास ऐजंडे को दिल्ली में लागू करें।
उन्होंने कहा कि (Punjab Government) पंजाब सरकार ‘चन्नी सरकार’ नहीं बल्कि ‘अच्छी सरकार’ है।
मैं ‘विश्वासजीत सिंह’ कहलवाने का हकदार हूं न कि ‘ऐलानजीत सिंह’ – चन्नी
चन्नी ने कहा कि शानदार कारगुजारी के चलते अब मैं ‘विश्वासजीत सिंह’ कहलवाने का हकदार हूं न कि ‘ऐलानजीत सिंह’।
72 days के Report Card में Channi ने गिनाए यह काम
चन्नी ने अपने कार्यकाल के 72 दिनों का Report Card पेश करते हुए कई तथ्य और आंकड़े पेश किए।
उन्होंने कहा कि CM पद संभालते ही अबतक करीब 60 फैसलों को जमीनी स्तर पर लागू किया जा चुका है।
इनमें 2 किलोवाट तक वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बकाए माफ किए।
7 किलोवाट तक वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 3 रुपए की कटौती की गई।
बिजली खरीद समझौते भी रद्द करने का फैसला किया गया।
सरकार ने 250 मेगावाट सोलर एनर्जी कम दरों 2.33 रुपए से 2.34 रुपए प्रति यूनिट खरीदने का फ़ैसला किया है।
लाल लकीर के अंदर लोगों को मालिकाना हक देने के लिए ‘मेरा घर, मेरे नाम’ स्कीम लागू की गई।
पंचायतों की जल सप्लाई स्कीमों में 1168 करोड़ रुपए के बिजली बिलों के बकाए भी माफ किए।
शहरों में पानी की सप्लाई कनेक्शनों के भविष्य के बिजली बिलों की अदायगी करने के फैसले की जानकारी सीएम ने दी।
मासिक वॉटर सर्विस चार्ज 105-250 रुपए से घटाकर 50 रुपए कर दिए गए।
पुडा क्षेत्रों में जल सप्लाई कनेक्शनों के लिए मासिक वाटर सर्विस चार्ज घटाकर 50 रुपए किए।