भिवानी, 17 नवंबर। यह सौभाग्य की बात है कि President रामनाथ कोविंद आदर्श ग्राम योजना पर मुहर लगाने के लिए खुद हरियाणा आए हैं।
यह बात सीएम मनोहरलाल ने भिवानी के सुई में आदर्श गांव के उद्घाटन अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि इससे हरियाणा के ग्रामीण विकास को नई ऊर्जा मिलेगी।
कार्यक्रम में President की पत्नी सविता कोविंद, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे।
सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राज्य सरकार ने गांवों को आदर्श बनाने की योजना चलाई थी।
इसी कड़ी में स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना भी बनाई गई।
इसके तहत भी गांवों का विकास हो रहा है।
सीएम ने President को गांवों में चल रही योजनाओं की जानकारी दी
सीएम मनोहरलाल ने President को प्रदेश के गांवों व शहरों में विकास योजनाओं की जानकारी भी दी।
उन्होंने बताया कि सुई गांव में पहल करते हुए उद्यमी कृष्ण जिंदल ने झील, स्कूल, पार्क आदि बनवाए हैं।
गांवों से निकलकर देश-विदेश जा चुके 205 लोगों ने अपने पैतृक गांव में विकास कार्य करवाने की इच्छा जताई है।
सरकार ने बड़ी कंपनियों व उद्यमियों को सीएसआर के माध्यम से गांवों का विकास करवाने को प्रेरित किया है।
इसी के चलते हरियाणा में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) ट्रस्ट का गठन किया गया है।
पढ़ी लिखी हुई हरियाणा की पंचायतें
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायतों को पढ़ी-लिखी बनाने के लिए एक्ट बनाया है।
इस एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई लेकिन कोर्ट ने इसे सही ठहराया।
इसके अलावा कोर्ट ने दूसरे राज्यों को भी अपने यहां ऐसे कदम उठाने के लिए कहा।
स्वच्छ्ता अभियान में हरियाणा ने पाया पहला स्थान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने स्वच्छता अभियान के लिए भी पुरजोर पहल की है।
स्वच्छता को लेकर लगातार गांव और शहरी स्तर पर अभियान चलाए गए हैं।
इसी के चलते स्वच्छता अभियान में हरियाणा को पहला स्थान मिला।