सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोनीपत के गांव टांडा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ
चंडीगढ़, 4 जनवरी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वैन गुरूवार को जिला सोनीपत के गांव टांडा व जगदीशपुर पहुंची। लोगों ने कड़ाके की ठंड में भी संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यात्रा के तहत गांव टांडा में आयोजत जनसंवाद कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र व हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभ प्रदान करें।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विदेश कूटनीति से भारत का मान सम्मान बढ़ा है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जनधन योजना के तहत गरीब लोगों के फ्री में खाते खुलवाए और आज गरीब को योजनाओं का सारा पैसा उनके खातों में भेजा जा रहा है।
श्री कौशिक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन से मिला गरीबों को लाभ। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पहुंच रहा है। गांव टांडा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य हुए हैं। आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा है, वहीं धुएं से निजात दिलाने के लिए महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाभान्वित करने की सराहनीय पहल की गई है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गरीब व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र की मदद से विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव जगदीशपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भी लोगों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया।