चंडीगढ़, 3 जून। हरियाणा में Corona मरीजों से ज्यादा पैसा वसूल करने वाले Private Hospitals पर सरकार ने टेढ़ी निगाह डाल दी है।
(In Haryana, the government has turned a blind eye to the private hospitals that charge more money from the corona patients.)
सरकार जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों का रैंडम ऑडिट करने जा रही है।
यह खुलासा मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पत्रकारों से बातचीच के दौरान किया।
ज्यादा पैसा वसूल रहे Private Hospitals पर सरकार गम्भीर
उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों द्वारा ईलाज के लिए अधिक राशि लिए जाने की शिकायतें मिली हैं।
इसको लेकर सरकार गम्भीर है।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों का Random Audit किया जाएगा।
इसके लिए जिला स्तर कमेटियां बनाई गई है।
उन्होंने एचआर हील पोर्टल पर आवश्यक डाटा समय से update करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा
ताकि निजी अस्पतालों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि का जल्द भुगतान किया जा सके।
10वीं का रिजल्ट जल्द
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा।
जबकि 12वीं के परीक्षा परिणाम के लिए मापदण्ड तय करके उसका रिजल्ट जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद एग्जाम लिए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
जिसमें जो भी छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा वह परीक्षा दे सकता है।