चंडीगढ़, 8 नवंबर। हरियाणा सरकार ने private educational institutions को Property Tax पर एक साल की छूट देने का फैसला लिया है।
यह जानकारी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने दी।
एक साल की छूट से राज्य के private educational institutions को 23.50 करोड़ रूपए का Property Tax का लाभ होगा।
private educational institutions से जुड़े मामले को CM से मिली approval
विज के अनुसार निजी शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े इस मामले को सीएम मनोहर लाल ने अपनी मंजूरी दे दी है।
उनके मुताबिक Government educational buildings को भी पहले ही Property Tax में एक वर्ष की छूट दी गई है।
इससे 10.35 करोड़ रूपए का वित्तीय खर्च आएगा।
विज ने बताया कि इस निर्णय से राज्य के 88 निकायों के 8986 educational institutions को करीब 33.85 करोड़ रूपए का लाभ होगा।
विज ने बताया कि सरकार को फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर ऐसोसिएशन की तरफ से एक डिमांड नोट मिला था।
इस डिमांड नोट पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने इस संबंध में यह छूट देने का निर्णय लिया है।