आई०आर०डी०ई०, डी०आर०डी०ओ०, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित आई०आर० डिटेक्शन टेक्नोलॉजी सेन्टर के पक्ष में 10 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क 01 रु0 की वार्षिक लीज रेन्ट पर दिए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित
लखनऊ, 22 जुलाई 2025: मंत्रिपरिषद ने भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित आई०आर० डिटेक्शन टेक्नोलॉजी सेन्टर के पक्ष में 10 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क 01 रु0 की वार्षिक लीज रेन्ट पर दिए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित आई०आर०डी०ई०, डी०आर०डी०ओ०, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित आई०आर० डिटेक्शन टेक्नोलॉजी सेन्टर के पक्ष में 10 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क 01 रुपये की वार्षिक लीज रेन्ट पर दिए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के विकास के लिए उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2024 के प्राविधानों में शिथिलीकरण करते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस नीति में आच्छादित पात्र औद्योगिक इकाइयों की तरह आई०आर० डिटेक्शन टेक्नोलॉजी सेन्टर को भूमि क्रय पर 100 प्रतिशत से स्टाम्प ड्यूटी से छूट दी जाएगी। सम्बन्धित उपक्रम को नीति के अन्तर्गत अन्य कोई लाभ अनुमन्य नहीं कराया जाएगा। मंत्रिपरिषद के अनुमोदनोपरान्त यूपीडा द्वारा भूमि आवंटन की कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण कर दी जाएगी। यह सेन्टर उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना के अन्तर्गत लगभग 150 इंजीनियर्स तथा तकनीकी कर्मियों को प्रत्यक्ष एवं 500 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होने की सम्भावना है।
ज्ञातव्य है कि यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (आई०आर०डी०ई०) देहरादून, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डी०आर०डी०ओ०) की एक घटक प्रयोगशाला है। यह संस्थान आई०आर० डिटेक्टरों के विकास और निर्माण के लिए स्वदेशी फैब-लाइन की स्थापना की एक नई परियोजना शुरु कर रहा है। इस परियोजना में सेमीकंडक्टर आई० आर० डिटेक्टर निर्माण सुविधा स्थापित करने का प्रस्ताव है। यह भारत को अग्रणी देश की श्रेणी में शामिल करेगा।
इस परियोजना में एक निर्माण भवन और विभिन्न श्रेणियों से स्वच्छ कमरों के साथ अत्याधुनिक स्वच्छ कक्ष सुविधा शामिल है। आई०आर०डी०ई० विभिन्न थर्मल इमेजिंग सिस्टम और मल्टीसेंसरी सर्विलांस सिस्टम के विकास में शामिल है। इसके लिए आई०आर० डिटेक्टरों की आवश्यकता होती है। इस प्रकार आई०आर० डिटेक्शन टेक्नोलॉजी सेन्टर का लखनऊ नोड में विकास रक्षा उत्पादन के ईकोसिस्टम के विकास हेतु एक महत्वपूर्ण कदम होगा।