चंडीगढ़, 15 नवंबर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने Punjab Brahmin Welfare Board की मांगों के समाधान का भरोसा दिया है।
बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट शेखर शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री चन्नी से मुलाकात।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को एक मांगपत्र भी दिया।
इसके जवाब में सीएम ने मागों को अंतिम रूप देने के लिए 28 नवंबर को बोर्ड की बैठक बुला ली है।
Punjab Brahmin Welfare Board को यह मिला भरोसा
सीएम ने कहा कि सरकार पंजाबी यूनिवर्सिटी (पटियाला) में भगवान परशुराम चेयर के लिए आवश्यक फंड मुहैया करवाएगी।
उन्होंने कहा कि फंड जारी होने से भगवान परशुराम के जीवन व दर्शन पर शोध आसान हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के मानव जाति के बीच प्रेम, भाईचारे का संदेश दिया था।
सीएम ने Board की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिया।
इनमें गरीब परिवारों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देने के अलावा Board को फंड शामिल है।
सीएम ने Punjab Brahmin Welfare Board चेयरमैन को खाटी धाम प्रोजैक्ट पर योजना देने को कहा।
उल्लेखनीय है कि यह प्रोजेक्ट लोक निर्माण विभाग बना रहा है।
बैठक में फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर भगवान परशुराम जी तप स्थली के लिए 10 करोड़ देने के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु भी मौजूद थे।
इसके अलावा लुधियाना उत्तरी के विधायक राकेश पांडे भी बैठक में शामिल हुए।
प्रतिनिधिमंडल में बोर्ड के वाइस चेयरमैन अजय शर्मा भी शामिल रहे।