बसी पठाना, 17 नवंबर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां punjab film city का foundation stone रखा।
पंजाब फिल्म सिटी को पीएफसी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड बना रहा है।
यह प्रोजेक्ट फतेहगढ़ साहिब में मोहाली रोड पर गांव मुकारोंपुर के नजदीक बन रही है।
punjab film city इऩवेस्ट पंजाब एंड बिजनेस फर्स्ट के तहत बन रही है।
400 एकड़ में बन रही है punjab film city
इस मौके पर सीएम ने कहा कि करीब 400 एकड़ में पंजाब फिल्म सिटी बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि फिल्में समाज को मार्गदर्शन करने का बहुत बढ़िया माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं पर फिल्मों का गहरा प्रभाव पड़ता है।
अच्छे गीत व अच्छी फिल्में नौजवानों में बेहतर सोच पैदा करती हैं।
इस तरह फिल्में समाज के विकास में अहम योगदान देती हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी मदद करेगी।
इस मामले में इस कलाकारों व इंडस्ट्री का पूरा सहयोग किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि फिल्म जगत को पंजाब में अच्छा माहौल मिलेगा।
सरकार फिल्म इंडस्ट्री को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने देगी।
पीएफसी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड प्रा. लि. के कार्यकारी डायरैक्टर इकबाल सिंह चीमा ने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि punjab film city में बुनियादी ढांचा इस इंडस्ट्री के अनुकूल होगा।
punjab film city में शूटिंग फ्लोर, बैक लॉट, शूटिंग रेंज और दूसरे सैट होंगे।
इसके साथ-साथ साजो-सामान, टैक्नीशियन और शूटिंग की सुविधाएं दी जाएंगी।
साथ ही यहां रेजिडेंस, बोर्डिंग जैसी सेवाएं भी दी जाएंगी।
पंजाब फिल्म सिटी एक गेटेड प्राईवेट जगह होगी जो प्रोडक्शन हाऊसों की गोपनीयता को यकीनी बनाऐगी।
चीमा ने कहा कि यह इलाके में इस सेक्टर में करियर चुनने का भी अवसर देगा।
इस मौके पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री रणदीप सिंह नाभा भी मौजूद थे।
इसके अलावा मंत्री राज कुमार वेरका, सीएम के विशेष प्रमुख सचिव राहुल तिवाड़ी भी मौजूद थे।