चंडीगढ़, 9 नवंबर। पंजाब सरकार ने DAP की demand को पूरा करने के लिए एक special team बना ली है।
यह टीम केंद्र सरकार के साथ इस मामले में तालमेल करेगी।
टीम में पंजाब कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
यह टीम दिल्ली में तैनात रहेगी और केंद्र के साथ co-ordinate करेगी।
यह जानकारी पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने Delhi में एक control room बनाया हुआ है।
इस तरह की जाएगी DAP के रैक की allotment की निगरानी
पंजाब के अधिकारी इसी कंट्रोल रूम में बैठेंगे और पंजाब के लिए DAP की रैक अलॉटमेंट की निगरानी करेंगे।
मंत्री ने बताया कि ये अधिकारी जरूरत पड़ने पर DAP की और ज्यादा अलॉटमेंट के लिए केंद्र से बात करेंगे।
DAP को लेकर नाभा ने की जिलों से बात
मंत्री नाभा ने video conference कर जिलों में डीएपी की मौजूदा स्थिति पर भी अपडेट लिया।
उन्होंने stock की position पर अफसरों को कुछ हिदायतें भी दीं।
उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में DAP की कीमत बहुत ज्यादा है।
डीएपी की demand और supply में काफी gap है।
उन्होंने कहा कि रिटेलरों व सहकारी सभाओं को चैक किया जाए।
इसके अलावा अधिकारी यह भी देखें कि किसान फालतु में डीएपी का स्टॉक न जमा करें।
उन्होंने कहा कि इससे किसानों में घबराहट और बेचैनी का माहौल पैदा होने का डर है।
जमाखोरों पर विशेष नजर रखने के आदेश
उन्होंने अधिकारियों को डीएपी की जमाखोरी या कालाबाजारी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
मंत्री ने साफ कहा कि अगर कोई जमाखोरी करता पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाए।
15 नवंबर तक डीएपी की कमी हो जाएगी पूरी
मंत्री नाभा ने फील्ड अफसरों को भरोसा दिया कि डीएपी (DAP) की कमी 15 नवंबर तक पूरी कर दी जाएगी।
मंत्री नाभा ने कृषि विभाग के अफसरों से इस मामले में नियमित अपडेट भी तलब किया है।