चंडीगढ़, 8 नवम्बर। पंजाब सरकार ने drug dealers पर सख्त action शुरु कर दिया है।
ताजा मामला मोगा और फिरोजपुर जिलं के दो गांवों रौली व वजीदपुर से जुड़ा है।
इन दोनों जिलों के जिला पुलिस कप्तानों से निजी दखल देकर सख्त action लेने के आदेश दिए गए हैं।
जिला पुलिस को drug dealers की property attach करने को कहा गया है।
इन दोनों मामलों में ठोस कार्रवाई न करने पर police officials पर भी action होगा।
सरकार ने दोनों मामलों में तीन दिन के भीतर report भी मांग ली है।
drug dealers की इलाके में सक्रियता पर मिली थी report
पंजाब सरकार को रौली व वजीदपुर में नशे की बिक्री की रिपोर्ट मिली थी।
social media reports के अनुसार इन गांवों में खुलेआम नशा बिक रहा है और पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
इसका उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कड़ा नोटिस लिया और कार्रवाई के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि रंधावा के पास गृह विभाग भी है।
उन्होंने कहा कि नशों के मामले में कार्रवाई करने में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने दोनों जिलों के एसपी को drug dealers की property attach करने के आदेश भी दिए।
रंधावा ने कहा कि सरकार drugs के मामले में zero tolerance की नीति पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि मामले में आरोपों में घिरे police officials पर Disciplinary Action होगा।
पंजाब में नशा है बहुत बड़ा मुद्दा
Border state Punjab में drugs बहुत बड़ा मुद्दा (big issue) बना हुआ है।
राज्य में अक्सर नशे की खेप मिलने की खबरें सुर्खियां बनती रहती हैं।
इन मामलों में गिरफ्तारियों में यह तथ्य सामने आया है कि drug dealers का विशाल नेटवर्क है।
नशे के सौदागर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी करते हुए पाए गए हैं।
पंजाब में पिछले समय के दौरान ड्रोन के जरिए weapons & drugs की smuggling का भंडाफोड़ तक हुआ है।
दूसरी ओर नशे की चपेट में युवाओं केआने से समस्या कई गुणा बढ़ गई है।
प्रदेश में कई युवाओं की नशे की ज्यादा मात्रा का सेवन करने से मौतें तक हो चुकी हैं।
यह मामला सियासी तौर पर भी हमेशा गर्म रहता है।
सियासी दल इस मुद्दे पर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं।