मोहाली, 9 नवंबर। पंजाब सरकार प्रदेश में आधउनिक Judo Stadium बनाने की तैयारी में है।
यह घोषणा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने Mohali में सब -जूनियर व कैडेट जूडो नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए की।
उन्होंने प्रदेश को जूडो को बढ़ावा देने के लिए पंजाब जूडो ऐसोसीएशन को 20 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान भी किया।
Judo Stadium के लिए जमीन तलाशने के निर्देश
सीएम ने कहा कि प्रदेश में इंडोर Judo Stadium बनाने के लिए जमीन तलाशने के निर्देश भी दिए।
जमीन तलाशने की जिम्मेदारी पंजाब जूडो फैडरेशन को देते हुए सीएम ने कहा कि Judo Stadium वर्ल्ड लेवल का बनना चाहिए।
सीएम ने कहा कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि पंजाब खेल की दुनिया में खूब नाम रौशन करे।
सीएम ने Punjab Judo Association के योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने कोरोना के बाद चैंपियनशिप करवाने की चुनौती स्वीकार की।
जूडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान Pratap Singh Bajwa ने भी अपने विचार रखे।
उन्होंने Chandigarh University के चांसलर सतनाम सिंह संधू का चैंपियनशिप की मेजबानी करने पर सराहना की।
इस मौके पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।