नई दिल्ली, 12 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वायदा किया है कि Punjab के सरकारी स्कूल शानदार बनाए जाएंगे।
(Aam Aadmi Party’s national convener Arvind Kejriwal has promised that Punjab’s government schools will be made luxurious.)
केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने यह वायदा अपने एक वीडियो संदेश के जरिए किया।
उन्होंने कहा कि Punjab के सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तरह बढ़िया बनाया जाएगा।
(He said that the government schools of Punjab would be made as good as Delhi.)
केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर 24 लाख बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाएंगे।
Punjab में सरकारी स्कूलों की हालत बुरी – केजरीवाल
उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab) के टीचर बहुत अच्छे हैं लेकिन, वो भी बहुत परेशान हैं।
(He said that the teachers of Punjab are very good)
केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों को शानदार बनाने के लिए पंजाब के लोगों का साथ चाहिए।
उन्होंने सवाल किया कि बदहाल सरकारी स्कूलों में पढने वाले लाखों बच्चों का क्या भविष्य है?
(He questioned that what is the future of lakhs of children studying in dilapidated government schools?)
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजवीला ने कहा कि पहले दिल्ली के स्कूलों की हालत भी खराब थी।
आप (AAP) सरकार ने मेहनत कर स्कूलों को बढ़िया बनाया।
(AAP government worked hard and made schools better.)
इसके चलते इसी साल दिल्ली के 2.50 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल से राजनीतिक पार्टियों ने जानबूझ कर सरकारी स्कूलों को खराब रखा।
उन्होंने कहा कि मुझे (Kejriwal) सियासत नहीं आती है।
(He said that I (Kejriwal) do not know politics.)
मुझे तो सिर्फ Punjab के अंदर सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों के भविष्य की फिक्र है।
(I am only concerned about the future of the children studying in government schools within Punjab.)