चंडीगढ़, 21 अक्तूबर। Tax Defaulter ट्रासपोर्टरों पर पंजाब सरकार सख्त हो गई है।
इस मामले पर प्रदेश के नए परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग खासे गंभीर हैं।
उन्होंने सरकार को चूना लगा रहे प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ पिछले दिनों कुछ कदम भी उठाए।
इससे ट्रांसपोर्टरों में खलबली तो मची लेकिन, मंत्री का अभियान बदस्तूर जारी है।
मंत्री वडिंग ने पिछले कुछ दिनों के दौरान की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने रखा।
ट्रांसपोर्ट के Tax Defaulter के खिलाफ सख्ती का प्रण लेते हुए उन्होंने उपलब्धियां भी गिनाईं।
मंत्री ने खुलासा किया कि 21 दिनों में परिवहन विभाग ने अपनी आय में 17.24 प्रतिशत वृद्धि की है।
यह वृद्धि 15 अक्तूबर तक 7.98 करोड़ रुपए बनती है। रोजाना की इनकम करीब 53 लाख रुपए हो रही है।
15 सितम्बर से 30 सितंबर तक विभाग को 46.28 करोड़ रुपए की आय हुई।
जबकि 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक 54.26 करोड़ रुपए रोजाना की कमाई हुई।
Tax Defaulter के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ एक्शन जरूरी था।
डिफॉल्टर बस ऑपरेटर पिछले 10 महीनों से जिस टैक्स देने में आनाकानी कर रहे थे।
मंत्री ने बताया कि विभिन्न मामलों में अब तक लगभग 258 बसें जब्त की गई हैं।
इन बसों के मालिकों से 3.29 करोड़ रुपए टैक्स वसूला गया है।
Tax Defaulter के खिलाफ कुछ गलत नहीं किया – मंत्री
वड़िंग ने कहा कि किसी विरोधी दल ने दावा नहीं किया कि Tax Defaulter के खिलाफ कुछ गलत किया।
राजा वड़िंग ने बताया कि नए बस अड्डे और वर्कशाप पर विभाग 400 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
230 करोड़ रुपए के साथ 52 नए बस अड्डे बनाए जाएंगे। 70 बस अड्डों को अपग्रेड किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि DL व रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट के पेंडिंग मामलों के लिए शनिवार को भी दफ्तर खुलेंगे।
वड़िंग ने कहा कि बस स्टैंड और बसों को साफ़-सुथरा रखने के लिए पखवाड़ा सफ़ाई मुहिम शुरु की गई है।
मंत्री ने विभाग से जुड़ी अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी।
मंत्री ने साफ किया कि विभाग में भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा।