चंडीगढ़, 30 अक्टूबर। पंजाब सरकार solar power projects की Expensive दरों से परेशान है।
राज्य सरकार अब इनकी दरें घटाने के रास्ते खोजने में जुट गई है।
सरकार इस कोशिश में ही कि सोलर पॉवर प्रोजेक्टों के बिजली खरीद समझौतों की दरें किसी तरह घटें।
इसके लिए New and Renewable Energy Sources Minister राजकुमार वेरका ने ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
Expensive दरों को घटाने पर मंत्री ने दिया जोर
मंत्री वेरका ने अफसरों के साथ बैठक solar power projects की Expensive दरों को घटाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि महंगी बिजली खरीद tariffs (दरों) को घटाने के लिए गंभीरता से विचार चल रहा है।
इनमें राज्य सरकार विधानसभा में कानून लाने की संभावना समेत सभी तरीकों पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी कानून में बदलाव राज्य के अधिकार का भी विषय है।
मंत्री ने कहा कि करीब 7-8 साल पहले तीन पड़ावों में PPA पर हस्ताक्षर किए गए थे।
उस समय राष्ट्रीय स्तर पर सौर ऊर्जा की कीमत आज के तुलनात्मक आधार पर बहुत ज़्यादा थी।
इसलिए अब मौजूदा दौर में दरों में कटौती की संभावना की तरफ ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आज solar energy की लागत बहुत कम है।
तब भी PSPCL द्वारा Expensive दरों की अदायगी की जा रही है।
मंत्री ने इस स्थिति को पूरी तरह गलत करार देते हुए इस ओर ध्यान देने पर जोर दिया।
बिजली तंत्र ने भी जताई सहमति
Power purchase पर PSPCL के सीएमडी ने बताया कि इस समय खरीद की दर काफी कम है।
PSPCL ने बहुत पहले दस्तख़त किए थे। अब खरीद समझौतों की दरों में कटौती की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
बैठक में PEDA के चेयरमैन एचएस हंसपाल चेयरमैन पेडा, PSPCL के वेनू प्रसाद भी मौजूद थे।
इसके अलावा PSPCL के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
जिन्होंने बैठक के दौरान अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।