बठिंडा, 12 नवंबर। Punjab Police राज्य की सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर है।
यह बात डिप्टी सीएम व गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कही।
वे बठिंडा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के योग्य नेतृत्व वाली Punjab government ही वास्तव में आम आदमी की सरकार है।
राज्य सरकार के ऐतिहासिक व क्रांतिकारी फैसलों से आम आदमी खुशी महसूस कर रहा है।
Punjab Police की गृह मंत्री ने पीठ ठोकी
रंधावा ने पत्रकारों द्वारा BSF का दायरा बढ़ाए जाने पर हुए सवालों में Punjab Police की पीठ ठोकी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के अंदर सीमावर्ती क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर पंजाब सरकार के हकों पर डाका मार रही है।
उन्होंने कहा कि Punjab Police अपराध, नशों की रोकथाम व लोगों की सुरक्षा के लिए बेहतर काम कर रही है।
गृह मंत्री ने एक सवाल पर कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों में किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा।
आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पार्टी का राज्य में कोई आधार नहीं है।
आप के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
उन्होंने दावा किया कि भविष्य में और भी प्रतिनिधि कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने शिरोमणि अकाली दल को पंजाब के हकों पर डाका मारने वाली पार्टी बताया।
रंधावा ने की Punjab Police के बठिंडा, फिरोजपुर व फरीदकोट रेंज अफसरों के साथ बैठक
गृह मंत्री रंधावा ने अपराध की रोकथाम के लिए बठिंडा, फिऱोज़पुर और फरीदकोट पुलिस रेंज अफसरों के साथ बैठक भी की।
नशा बिकता मिला तो संबंधित जिले के पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगा एक्शन
रंधावा ने कहा कि नशा बिकता पकड़ा गया तो उस जिले के पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन होगा।
उन्होंने अधिकारियों आदेश दिए कि आम लोगों की सुरक्षा व अपराध रोकने में किसी तरह की ढील न बरती जाए।
रंधावा ने बठिंडा के व्यापारियों से की मुलाकात
डिप्टी सीएम रंधावा ने बठिंडा के व्यापारियों के साथ विशेष रूप से मुलाकात की।