चंडीगढ़, 19 जून। पंजाब पुलिस ने बुधवार को लगातार चौथे दिन भी नशों के विरुद्ध अपनी कार्यवाही जारी रखी और राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में नशों के 10-10 हॉटस्पॉट्स पर बड़े स्तर पर छापेमारी की।
यह ऑपरेशन डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर पूरे राज्य में एक ही समय 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया।