मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों अनुसार पंजाब पुलिस अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध
चंडीगढ़, 30 दिसंबर:
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों और, ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (बी.ओ.आई.) के डायरैक्टर एल.के.यादव द्वारा आज निकारागुआ मानवीय तस्करी मामले में जांच के लिए चार सदस्यी विशेष जांच टीम ( एस.आई.टी.) का गठन किया गया है।
इस विशेष जांच टीम का नेतृत्व एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फ़िरोज़पुर रणधीर कुमार कर रहे है, जबकि इस के तीन सदस्यों में एसीपी सिविल लाईन लुधियाना जसरूप कौर बाठ, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन फ़िरोज़पुर बलकार सिंह संधू और डीएसपी हैडक्वाटर पटियाला दलबीर सिंह सिद्धू शामिल है।
एसआईटी को जल्द से जल्द अंतिम रिपोर्ट समर्थ अदालत के पास सौंपने के लिए कहा गया है। इस केस में सहायता के लिए एसआईटी द्वारा किसी अन्य अधिकारी / कर्मचारी का भी सहयोग लिया जा सकता है।
बता दे कि निकारागुआ मानवीय तस्करी मामले संबंधी अलग-अलग अखबारों में खबरें छपीं थी जिसमें 303 भारतीय यात्रियों, जिनमें ज़्यादातर पंजाब और गुजरात के साथ संबंधित थे, को फ़्रांसीसी आधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया है।