चमकौर साहिब/मोरिंडा, 1जनवरी। पंजाब कोरोना की तीसरी लहर या ओमिक्रोन (omicron) के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह बात सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने चमकौर साहिब (Shri Chamkaur Sahib) में कही।
उन्होंने नए साल के मौके पर गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका और सरबत के भले की अरदास की।
इसके बाद उन्होंने श्री चमकौर साहिब के लोगों को नए साल का तोहफा देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने श्री चमकौर साहिब में सिटी सैंटर लोकार्पित किया। यह सिटी सैंटर चार एकड़ के क्षेत्रफल में फैला है।
पहले यह जमीन गंदे पानी का छप्पड़ था, जिसकी अब शक्ल बिल्कुल बदल दी गई है।
सिटी सैंटर में कैफेटेरिया, लड़कियों के लिए जिम्नेज़ियम, 2 मल्टीपर्पज हॉल आदि हैं।
इस के अलावा इस सिटी सैंटर को लोगों की सार्वजनिक कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
omicron से निपटने के दावों की आड़ में केजरीवाल पर हमलावर चन्नी
चन्नी ने श्री चमकौर साहिब के सरकारी अस्पताल में 200 एलपीएम पीसीए आक्सीजन जनरेशन (oxygen plant) प्लांट का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब कोरोना की तीसरी लहर या omicron के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चन्नी ने कहा कि केजरीवाल का दिल्ली हैल्थ मॉडल कोरोना के दौरान पूरी तरह फैल (Fail) हो गया था।
इस कारण हजारों लोगों को उस दौरान इलाज के लिए दिल्ली से पंजाब भागना पड़ा।
उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल पंजाब में दिल्ली स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडलों के ऐसे झूठे वायदे कर रहे हैं।
परन्तु पंजाब (Punjab) के लोग उसके इन झांसों से अच्छी तरह अवगत हैं।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एक शहर जैसे राज्य को भी सही ढंग से नहीं संभाल सका, वह पंजाब को कैसे संभालेगा।
मुख्यमंत्री चन्नी ने 2 हॉकी स्टेडियमों और 5 फुटबाल स्टेडियमों के लिए 7 आर्टीफीशल टर्फ बिछाने को मंज़ूरी दी।