नई दिल्ली, 2 सितंबर। डायरेक्ट सेलिंग कारोबार में पंजाब ने दिखाया उछाल दिखाया है।
इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार देश के राज्य पंजाब में 2019-20 में इस उद्योग ने 6 % की दर से वृद्धि दर्ज की है।
पंजाब में इस उद्योग 523 करोड़ रुपये को पार कर गया है।
रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में गत चार वर्षों में कुल कारोबार में 25 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
मौजूदा समय में पंजाब राज्य में लगभग 1.5 लाख इससे जुड़े हैं।
लोगों के लिए यह स्वरोजगार के साथ-साथ एक स्थायी और अतिरिक्त आय का भी साधन बन रहा है।
गत अनेक वर्षों से डायरेक्ट सेलिंग का कारोबार पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों में लगातार बढ़ रहा है ।
खासतौर पर युवाओं और महिलाएं इसे अब एक बेहतर कैरियर के रूप में अपना रहे हैं।
यह दर्शाता है कि यह राज्य न केवल उत्तरी क्षेत्र में इस कारोबार के बड़े बाजारों में से एक है बल्कि यह मॉडल डिमांड में है।
काफी लोग इससे जुड़े हुए हैं जो न केवल इन्हें स्वरोजगार के अवसर बल्कि अतिरिक्त आय अर्जित करने का भी साधन उपलब्ध करा रहा है।
लुधियाना स्तिथ डायरेक्ट सैलिंग कंपनी अल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता ने इस रिपोर्ट पर ख़ुशी जाहिर की।
बता दें की अल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड आईडीएसए का सदस्य भी है।
इस अवसर पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विभाग के उप सचिव इंद्रपाल, अतिरिक्त निदेशक सिमरजोत कौर तथा डायरेक्ट सेलिंग उद्योगों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।