सुनाम उधम सिंह वाला (संगरूर), 31 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ऐलान किया कि राज्य सरकार भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान अंडेमान की सेलुलर जेल में जानें न्योछावर करने वाले अनगिनत गुमनाम नायकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान के तौर पर एक स्मारक बनवाएगी।
यह स्मारक वतन के परवानों को समर्पित होगा जिनको काला पानी के तौर पर जानी जाती बेरहम सज़ा भुगतनी पड़ी।
शनिवार को यहां राज्य स्तरीय समागम के दौरान शहीद उधम सिंह स्मारक लोगों को समर्पित करने के बाद संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुल्क के स्वतंत्रता आंदोलन में बेमिसाल योगदान देने वाले ऐसे देशभक्तों और स्वतंत्रता संग्रामियों ख़ास कर पंजाब से सम्बन्धित वतन परस्तों की शिनाख़्त करने के लिए प्रसिद्ध इतिहासकार और विद्वान पहले ही बहुत खोज कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सुनामी से तबाह हुए इलाके का दौरा करने के मौके पर अंडेमान टापू में सेलुलर जेल के दौरे को याद करते हुये कहा कि उनको यह जान कर बहुत हैरानी हुई कि वहां दीवारों पर शहीदों के खुदे हुए नामों में से वह किसी को भी नहीं जानते थे। उन्होंने कहा कि यह शहीद काला पानी की सज़ा भुगतते हुए गुमनामी में ही इस जहान से चल गए और उनकी यादें भी जेल तक ही सीमित होकर रह गई। उन्होंने कहा, ‘‘मातृभूमी के लिए बलिदान देने वालों को अपेक्षित सम्मान देना हमारा फर्ज बनता है।’’
जि़क्रयोग्य है कि शहीद उधम सिंह के तांबे की आदमकद प्रतिमा समेत वाला उच्च दर्जे कर स्मारक बनाया गया है जिसके साथ दोनों तरफ़ स्थापित चार-चार पत्थरों पर शहीद उधम सिंह के जीवन, इतिहास और मिसाली योगदान को अंग्रेज़ी और पंजाबी में उकेरा गया है। एक अजायब घर भी बनाया गया है जहाँ निशानियाँ, विलक्षण तस्वीरों, दस्तावेज़ और महान शहीद की अस्थियां कलश में रखी गई हैं। इस स्मारक पर 6.40 करोड़ रुपए की लागत आई है जिसमें से ज़मीन की कीमत पर 3.40 करोड़ जबकि बाकी 3 करोड़ रुपए इसके निर्माण पर ख़र्च किये गए हैं।
महान क्रांतिकारी के 82वें शहीदी दिवस के मौके पर श्रद्धा-सुमन भेंट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महान शहीद का मिसाली बलिदान हमारी नौजवान पीढ़ी में राष्ट्रीयता और देशभगती का जज़्बा पैदा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने स्थानीय लीडरशिप को इस स्मारक का सही ढंग से रख-रखाव करने की अपील की क्योंकि उन्होंने देखा है कि कुछ समय बाद सम्मान के पात्र ऐसे स्थान अनदेखा हो जाते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री शहीद उधम सिंह के वारिसों को भी मिले और सम्मान के तौर पर उनको शॉल से सम्मानित किया जिनमें जीत सिंह, ग्यान सिंह, रणजीत कौर, जीत सिंह पुत्र बचन सिंह, मोहन सिंह, श्याम सिंह, गुरमीत सिंह और मलकीत सिंह (सभी सुनाम निवासी) शामिल थे।