जुलाना के सभी गांवों में होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था - डिप्टी सीएम

जुलाना के गांवों में खेतों तक पक्के रास्ते, बस क्यू शैल्टर भी बनाए जाएंगे – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 2 सितंबर। जुलाना विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

प्रदेश सरकार क्षेत्र में बेहतर सड़क नेटवर्क के लिए खेतों तक पक्के रास्ते और बस क्यू शैल्टर भी बनाए जाएंगे।

यह बात डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कही। वे पंचकूला में जेजेपी द्वारा जुलाना हलके की बैठक कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने हलके में तेजी से विकास के लिए चर्चा की और उनकी समस्याएं जानी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हलके के गांवों में सड़क नेटवर्क मजबूत बनाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांवों में खेतों तक पक्की सड़क की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि जुलाना के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। गांवों में बस क्यू शैल्टर भी बनाए जाएंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जुलाना हलके में जलभराव की समस्या से मुक्ति के लिए रिचार्जिंग बोरवेल लगाए जाएंगे।

वहीं ग्रामीणों द्वारा हलके में एक कॉलेज के निर्माण करवाने की भी मांग की गई।

इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा, मौजूद रहे।

By admin