लोक निर्माण मंत्री ने 11.93 करोड़ रुपए के दो सड़क प्रोजेक्टों की विशेष मुरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए नींव पत्थर रखा
चंडीगढ़, 21 अगस्त
पंजाब के लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज लुधियाना जिला के समराला क्षेत्र में 101. 93 करोड़ रुपए की लागत वाले दो महत्वपूर्ण सड़क प्रोजेक्टों की विशेष मुरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए नींव पत्थर रखा।
इन प्रोजेक्टों संबंधी जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि 12.47 किलोमीटर लम्बी समराला-झाड़ साहिब सड़क के प्रोजैक्ट पर 6.78 करोड़ रुपए और 9.35 किलोमीटर लम्बे गुरू गोबिन्द सिंह मार्ग, माछीवाड़ा साहब के प्रोजैक्ट पर 6. 78 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्टों का काम छह महीनों के अंदर-अंदर मुकम्मल किया जायेगा और इन दोनों सड़कों को और टिकाऊ बनाने के लिए इसकी मोटाई 18 इंच होगी।
इस मौके पर उनके साथ समराला के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा भी हाजिर थे। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने बताया कि 12.47 किलोमीटर लंबी सड़क लुधियाना-चंडीगढ़ हाई-वे को रोपड़- चमकौर साहब- नीलों- दोराहा रोड़ के साथ जोड़ती है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री झाड़ साहिब स्थित है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पवित्र स्थान के दर्शनें के लिए इस सड़क का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत खस्ता होने के कारण श्रद्धालूओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह समराला हलके में 9.35 किलोमीटर लंबा मार्ग रोपड़-चमकौर साहिब- नीलों- दोराहा रोड को माछीवाड़ा साहिब- चक्क लोहट रोड के साथ जोड़ता है, जो कि गुरू गोबिन्द सिंह मार्ग का भी एक हिस्सा है। लोक निर्माण मंत्री ने आगे बताया कि इस सड़क पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब स्थित है, जिस कारण इस सड़क पर संगत की आमद रहती है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत भी काफी खराब है, जिसे तुरंत मुरम्मत की जरूरत है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इन सड़कों की खस्ता हालत राहगीरों के लिए भयावह स्वप्न बन गई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इन सड़कों के निर्माण के लिए लोगों द्वारा बार-बार उठाई गई माँग की तरफ ध्यान देने में असफल रही। उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों की आखिरी बार 2009 और 2015 में मरम्मत की गई थी।
हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से हर क्षेत्र में प्रभावशाली ढंग के साथ चलाए जा रहे विकास प्रोजेक्टों से स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार पंजाब को एक प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सड़क ढांचे को मानक ढंग के साथ विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान पिछले डेढ़ साल में राज्य को विकास की राह पर लाने के लिए कई पहलकदमियां की हैं। उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने राज्य में बाढ़ से निपटने के लिए सभी उपाय किये हैं और जल्दी ही प्रभावित लोगों को उचित मुआवज़ा दिया जा सके।
इस मौके पर विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने प्रोजैकट शुरू करवाने के लिए लोक संपर्क मंत्री का धन्यवाद किया।
इससे पहले हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने श्री माछीवाड़ा साहिब और श्री झाड़ साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चरन कंवल साहिब में नतमस्तक हुए।