चंडीगढ़, 27 मई। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने Corona Leher में हरियाणा सरकार द्वारा पिछले डेढ़ महीने में की गई घोषणाओं को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा की गई घोषणाएं सिर्फ दिखावा भर साबित हुई हैं।
ज्यादातर योजनाएं धरातल पर शुरू ही नहीं हो पाई हैं।
जिस कारण हरियाणा में हालात बिगड़ते चले गए।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने में सबसे महत्त्वपूर्ण टेस्टिंग, ट्रेसिंग और टीकाकरण को हरियाणा सरकार द्वारा गति नहीं दी जा रही।
जबकि पिछले एक महीने में कोरोना का कहर शहर से होते हुए गांव की गलियों तक पहुंच गया।
हरियाणा सरकार द्वारा एक महीने पहले टीकाकरण अभियान के लिए 40 लाख कोविशील्ड और 26 लाख कोवैक्सीन का आर्डर दिया गया था। 66 लाख वैक्सीन में से हरियाणा को सिर्फ 10 लाख वैक्सीन ही मिली हैं।
हरियाणा में टीकाकरण का अभियान बेहद धीमी गति से चल रहा है, वैक्सीन की कमी के कारण कई जगह टीकाकरण का अभियान बंद पड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 6848 गांव हैं।
परंतु हरियाणा सरकार ने केवल 1310 ही आइसोलेशन सेंटर बनाए हैं, जिनमें सिर्फ 18,270 बेड की ही व्यवस्था की गई।
उनमें भी कोरोना मरीजों के लिए संसाधन पर्याप्त नहीं हैं।
न तो इन सेंटरों में ऑक्सीजन है, न दवाइयां है, न डॉक्टर हैं और न ही अन्य संसाधन हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा घर-घर राशन की डिलीवरी, घर पर क्वारंटाइन मरीजों का हर दूसरे दिन डॉक्टर द्वारा चेकअप किया जाना, कालाबाजारी पर अंकुश लगाना, होम आइसोलेशन वाले मरीजों को हेल्थ किट, गांवों में 10 दिन में सभी की स्वास्थ्य जांच, हरियाणा के सभी गांवों में कोविड़ केयर सेंटर खोलने जैसी घोषणाएं खोखली साबित हुई हैं।
Corona Leher के कारण हरियाणा में यदि हालात फिर बिगड़े तो स्थिति भयानक हो सकती है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में कालाबाजारी रोकने और प्राइवेट अस्पतालों की लूट पर लगाम लगाने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाए गए।
पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की जानें गईं।
Corona Leher के बाद अब प्रदेश में फैली ब्लैक फंगस की भयावह बीमारी के लोगों को इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। इनकी जमकर कालाबाजारी हो रही है।