चंडीगढ़, 7 जनवरी। पंजाब के डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने आज पंजाब के तीन जिला अस्पतालों में Radio Diagnostic & Lab Centers का उद्घाटन किया।
जिन 3 जिला अस्पतालों को Radio Diagnostic & Lab Centers मिले हैं, उनमें पटियाला, संगरूर और बरनाला शामिल हैं।
सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंजाब को यह सौगात दी।
पीपीपी मोड में मिले Radio Diagnostic & Lab Centers
सोनी ने कहा कि कृष्णा डायग्नोस्टिक के साथ पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत यह काम शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ती दरों पर Radio Diagnostic & Lab Centers की सुविधा देना प्राथमिकता है।
इसी कड़ी में पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा हर वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध होंगी।
मंत्री ने कहा कि अच्छे diagnostic test करवाने के लिए बढ़े शहरों में जाना पड़ता था।
इसमें कफी खर्च आता था और समय की बर्बादी भी अलग से होती थी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसी सेवाओं की ज्यादा जरूरत महसूस हुई थी।
अब प्रोजेक्टस के सभी 22 जिलों व 3 सब डिविजनल अस्पताल खन्ना, फगवाड़ा व राजपुरा में खोले जा रहे हैं।
इस प्रोजैक्ट में 25 सीटी स्कैन (CT scan) और 6 MRI machines लगाई जाएंगी।
टैस्ट मार्केट रेट से 65 से 70 % तक कम रेटों पर किये जाएंगे
(The tests to be conducted will be done at rates 65 to 70% less than the market rate.)
मंत्री ने कहा कि गरीब और कमजोर मरीजों (poor patients) का टैस्ट फ्री (free test) किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में 30 आधुनिक लैब व एक स्टेट रैफरैंस लोबोरटरी व 95 कलेक्शन सेंटर खोले जा रहे हैं।
इन लैब में 5 प्रतिशत गरीब और कमज़ोर मरीजों का टैस्ट फ्री किया जाएगा।

इसी तरह के सेंटर मोहाली, रोपड़, श्री फतेहगढ़ साहिब, राजपुरा व अमृतसर में पहले ही खोले जा चुके हैं।
पटियाला (CT Scan/MRI/लैबोरटरी) संगरूर (सीटी स्कैन) और बरनाला (सीटी स्कैन) सैंटरों का उद्घाटन किया गया है।
बाकी रहते सभी सैंटर 31 मार्च तक खोल दिए जाएंगे।
सोनी ने बताया कि कार्डियक केयर सैंटर प्रोजैक्ट पर भी काम चल रहा है।
इसके तहत 4 जिलों जालंधर, लुधियाना, संगरूर व बठिंडा में कार्डियक केयर सेंटर खोले जाएंगे।