कुल्लू, 14 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के CM जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिले के banjar विधानसभा क्षेत्र के 84 करोड़ रुपये लागत की 14 परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं व लोकार्पण किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार को अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन दिया है।
भाजपा ने न केवल 4 लोकसभा सीटों पर रिकाॅर्ड बहुमत से विजय हासिल की बल्कि उप-चुनावों में भी जीत दर्ज की।
पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों चुनावों में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 75 % सीटों पर विजय की।
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान देश के बाहरी राज्यों में फंसे 2.50 लाख हिमाचलियों की सुरक्षित घर वापसी की।
गोवा में फंसे हजारों हिमाचलियों कोे घर पहुंचाने के लिए पांच ट्रेनों का प्रबंध किया गया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस संकट के समय में कुछ भी नहीं किया।
इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं को याद करवाया कि आज राज्य के पास 800 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
ठाकुर ने भरोसा दिया कि banjar के हेलीपेड के काम में तेजी लाई जाएगी।
(Thakur assured that the work of helipad of banjar would be expedited.)
जिससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
(This will boost tourism activities in the area.)