चंडीगढ़, 11 नवंबर। अपने लचर सिस्टम को लेकर बदनाम पंजाब सरकार के सरकारी Hospitals को पूरी Medicine व cleaning व सफाई का स्टैंडर्ड ऊंचा उठाना होगा।
यह सख्त निर्देश Punjab Health System Corporation के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने दिए हैं।
सेखरी यहां प्रदेश के सिविल सर्जनों, मेडिकल सुपरीटेंडैंट एमकेएच के साथ मीटिंग कर रहे थे।
Medicine व cleaning के लिए नारे पर काम करना होगा -सेखरी
सेखरी ने सिविल अस्पताल जालंधर और डिप्टी मेडिकल कमिश्नरों को हिदायत दी कि वे Medicine व cleaning को गंभीरता से लें।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में Medicine व सफाई पूरी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि Medicine व cleaning का पैरामीटर भी ऊंचा होना चाहिए।
सेखड़ी ने अस्पतालों में ‘‘सफ़ाई और दवा’’ का नारा देते हुए, इसको सुनिश्चित बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि Punjab Health System Corporation लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं देने के लिए गंभीर है।
बैठक में कहा गया कि अस्पतालों में आने वाले बुज़ुर्ग व दिव्यांग व्यक्तियों को पहल के आधार पर इलाज मिलना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कायाकल्प प्रोग्राम के तहत साफ-सुथरे अस्पतालों को इनाम दिया जाता है।
ताकि सभी अस्पतालों में सफाई का स्तर ऊँचा उठाने का जज़्बा बना रहे।
पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन डॉक्टर रमन शर्मा डायरैक्टर ने अफसरों को रणनीति बनाकर काम करने के निर्देश दिए।