मोहाली, 27 नवंबर। AAP government बनने पर कक्चे टीचर तुरंत पक्के (regular) किए जाएंगे।
यह घोषणा (promised) आप (Aam Aadmi Party) के नेशनल कन्वीनर Arvind Kejriwal ने Mohali में की।
वे यहां शिक्षा बोर्ड के दफ्तर के सामने धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।
केजरीवाल सोहाना स्थित पानी की टंकी पर चढ़े बेरोजगार पीटीआई टीचरों के धरने पर भी पहुंचे।
उन्होंने टीचरों को भरोसा दिया कि पंजाब में AAP government बनने पर कच्चे अध्यापकों को रेगुलर किया जाएगा।
इस दौरान ‘आप’ पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद भगवंत मान व अन्य नेता भी मौजूद थे।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि बेरोजगार टीचरों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।
AAP government बनने पर उच्च स्तर पर की जाएगी पक्की भर्ती- केजरीवाल
उन्होंने यह भी वादा किया कि AAP government बनने पर उच्च स्तर पर पक्की भर्ती की जाएगी।
केजरीवाल ने टंकी पर चढ़े टीचरों को नीचे उतरने की अपील की।
उन्होंने कहा कि टीचर कांग्रेस सरकार के लिए जान जोखिम में न डालें।
मान ने कहा कि टीचरों की जगह स्कूलों में हैं, न कि धरने व टंकियों पर।
165 दिनों से धरने पर बैठे हैं कच्चे टीचर
उल्लेखनीय है कि कच्चे टीचर पिछले 165 दिनों से धरने पर बैठे हैं।
केजरीवाल ने इन टीचरों की समस्याएं सुनते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाने साधे।
उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार ने 36 हजार कच्चे कर्मियों को पक्का करने के बोर्ड तो जरूर लगाए हैं लेकिन, कुछ नहीं किया।
सरकार ने न इन्हें पक्का किया और न ही सैंकड़ों सफाई व आउटसोर्सिंग कर्मियों को पक्का किया गया।
केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चन्नी पर तंज कसा, कि जो ऐलान किए जाते हैं उन पर अमल भी होना चाहिए।
केजरीवाल ने दिल्ली में बेहतरीन शिक्षा सुविधा का हवाला देते हुए कहा कि वहां शिक्षा का माहौल बदला है।
इस कारण दिल्ली के टीचरों ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था ही बदल कर रख दी।
आज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की दुनिया भर में तारीफ हो रही है।
Kejriwal ने कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा।