चंडीगढ़, 29 अक्तूबर। RBI ने धान खरीद सीजन के लिए पंजाब सरकार को CCL में राहत दे दी है।
(RBI has given relief to Punjab Government in CCL for paddy procurement season.)
Reserve Bank of India (RBI) ने पंजाब के लिए CCL की मियाद नवंबर तक बढ़ा दी है।
(The Reserve Bank of India has extended the CCL period for Punjab till November.)
उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस मुद्दे को लगातार उठा रहे थे।
(Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi was continuously raising this issue.)
RBI के साथ संपर्क में थे चन्नी
इस सिलसिले में उनकी बातचीत भी हुई थी।
(He also had talks with RBI in this regard.)
अब आरबीआई ने 6300.20 करोड़ रुपए की नकद कर्ज हद (CCL) नवंबर के अंत तक बढ़ा दी है।
(Now RBI has increased the Cash Credit Limit (CCL) of Rs 6300.20 crore till the end of November.)
इससे अक्तूबर के अंत तक मंज़ूर की गई 35,712.73 करोड़ रुपए की सीमा बढ़ कर नवंबर के अंत तक 42,012.93 करोड़ रुपए हो गई है।
(This has increased the limit of Rs 35,712.73 crore approved till the end of October to Rs 42,012.93 crore at the end of November.)
यह मामला पंजाब सरकार के लिए बड़ा विषय बना हुआ था।